Menu

Citizenship Amendment Act 2019

We the people of India are not against the immigrant and migrants who are getting citizenship in India under Citizenship Amendment Act 2019. We the people of India are against the following and this is why we are protesting:

This act is unconstitutional and directly destroying the fundamental rights of Indian constitution. Article 14 of Indian constitution says; The State shall not deny to any person equality before the law or the equal protection of the laws within the territory of India. Every individual in territory of India is equal.

Changes in existing Citizenship Act under Citizenship Amendment Act 2019.

Amendment of section 2 of Citizenship Act, 1955.
"Provided that any person belonging to Hindu, Sikh, Buddhist, Jain, Parsi or Christian community from Afghanistan, Bangladesh or Pakistan, who entered into India on or before the 31st day of December, 2014 and who has been exempted by the Central Government by or under clause (c) of sub-section (2) of section 3 of the Passport (Entry into India) Act, 1920 or from the application of the provisions of the Foreigners Act, 1946 or any rule or order made thereunder, shall not be treated as illegal migrant for the purposes of this Act;".
Above amendment in section 2 is completely discriminating human based on their faith. Why government of India only approving people belongs to six religions and three states and ignored the people from other than those nations and faiths?

After this act government of India is planning to implement nationwide National Register of Citizens(NRC). What is the intention behind doing NRC in whole India(on 130 million peoples)? If somehow a person who is living in India from hundreds of years unable to prove his/her citizenship then what will happen? Does he/she declared illegal immigrants and government will put them in detention center? 
Let me tell you what will happen, because of new amendment in Citizenship Act , people belong to those six religion(Hindu, Sikh, Buddhist, Jain, Parsi or Christian) will get the citizenship of India without any documentation and proof. But what will happen to people who not belongs to these community? What will happen to a person who believe in Islam or any other religion? Are they all going to detain?
At one side you are saying we have sympathy to migrant people, but don't you have sympathy to civilians of India? If govt of India is responsible to prepare and make the documents for migrants then govt of India should also take the responsibility to prepare the document of those people who are unable to proof their citizenship, but it will not.

We have an example of a small state Assam; where NRC has been implemented seven years ago. 1.9 million people from a small state Assam declared illegal immigrants. among them 14 lakh are Hindus and 5 lakh are Muslims. What govt has achieved till now? 28 death inside the detention centers and hundred death outside due to shock, lakh of people mentally tortured unable to live their life. Thousand of people sold their property to pay the lawyers to appeal their cases in High court to get the citizenship and many more.    

Our demand is to either revoke or scrap this act or include every migrant groups without any discrimination on the basis of origin, faith, color and race. Also we the people of India will not prove our citizenship to a government who was elected by same citizens. These the things are null and invalid, just only to waste the time of people of India so they can't get the time to think on basics and fundamental things, which are expected from government. like development, jobs, infrastructure, peace, inflation, and scams.

#IndiaAgainstCAA_NRC #CAAProtests #IndiaDoesNotSupportCAA

Amendment Act 2019 document: http://egazette.nic.in/WriteReadData/2019/214646.pdf


मुसलमान | देवी प्रसाद मिश्र

कहते हैं वे विपत्ति की तरह आए
कहते हैं वे प्रदूषण की तरह फैले
वे व्याधि थे

ब्राह्मण कहते थे वे मलेच्छ थे

वे मुसलमान थे

उन्होंने अपने घोड़े सिन्धु में उतारे
और पुकारते रहे हिन्दू! हिन्दू!! हिन्दू!!!

बड़ी जाति को उन्होंने बड़ा नाम दिया
नदी का नाम दिया

वे हर गहरी और अविरल नदी को
पार करना चाहते थे

वे मुसलमान थे लेकिन वे भी
यदि कबीर की समझदारी का सहारा लिया जाए तो
हिन्दुओं की तरह पैदा होते थे

उनके पास बड़ी-बड़ी कहानियाँ थीं
चलने की
ठहरने की
पिटने की
और मृत्यु की

प्रतिपक्षी के ख़ून में घुटनों तक
और अपने ख़ून में कन्धों तक
वे डूबे होते थे
उनकी मुट्ठियों में घोड़ों की लगामें
और म्यानों में सभ्यता के
नक्शे होते थे

न! मृत्यु के लिए नहीं
वे मृत्यु के लिए युद्ध नहीं लड़ते थे

वे मुसलमान थे

वे फ़ारस से आए
तूरान से आए
समरकन्द, फ़रग़ना, सीस्तान से आए
तुर्किस्तान से आए

वे बहुत दूर से आए
फिर भी वे पृथ्वी के ही कुछ हिस्सों से आए
वे आए क्योंकि वे आ सकते थे

वे मुसलमान थे

वे मुसलमान थे कि या ख़ुदा उनकी शक्लें
आदमियों से मिलती थीं हूबहू
हूबहू

वे महत्त्वपूर्ण अप्रवासी थे
क्योंकि उनके पास दुख की स्मृतियाँ थीं

वे घोड़ों के साथ सोते थे
और चट्टानों पर वीर्य बिख़ेर देते थे
निर्माण के लिए वे बेचैन थे

वे मुसलमान थे

यदि सच को सच की तरह कहा जा सकता है
तो सच को सच की तरह सुना जाना चाहिए

कि वे प्रायः इस तरह होते थे
कि प्रायः पता ही नहीं लगता था
कि वे मुसलमान थे या नहीं थे

वे मुसलमान थे

वे न होते तो लखनऊ न होता
आधा इलाहाबाद न होता
मेहराबें न होतीं, गुम्बद न होता
आदाब न होता

मीर मक़दूम मोमिन न होते
शबाना न होती

वे न होते तो उपमहाद्वीप के संगीत को सुननेवाला ख़ुसरो न होता
वे न होते तो पूरे देश के गुस्से से बेचैन होनेवाला कबीर न होता
वे न होते तो भारतीय उपमहाद्वीप के दुख को कहनेवाला ग़ालिब न होता

मुसलमान न होते तो अट्ठारह सौ सत्तावन न होता

वे थे तो चचा हसन थे
वे थे तो पतंगों से रंगीन होते आसमान थे
वे मुसलमान थे

वे मुसलमान थे और हिन्दुस्तान में थे
और उनके रिश्तेदार पाकिस्तान में थे

वे सोचते थे कि काश वे एक बार पाकिस्तान जा सकते
वे सोचते थे और सोचकर डरते थे

इमरान ख़ान को देखकर वे ख़ुश होते थे
वे ख़ुश होते थे और ख़ुश होकर डरते थे

वे जितना पी०ए०सी० के सिपाही से डरते थे
उतना ही राम से
वे मुरादाबाद से डरते थे
वे मेरठ से डरते थे
वे भागलपुर से डरते थे
वे अकड़ते थे लेकिन डरते थे

वे पवित्र रंगों से डरते थे
वे अपने मुसलमान होने से डरते थे

वे फ़िलीस्तीनी नहीं थे लेकिन अपने घर को लेकर घर में
देश को लेकर देश में
ख़ुद को लेकर आश्वस्त नहीं थे

वे उखड़ा-उखड़ा राग-द्वेष थे
वे मुसलमान थे

वे कपड़े बुनते थे
वे कपड़े सिलते थे
वे ताले बनाते थे
वे बक्से बनाते थे
उनके श्रम की आवाज़ें
पूरे शहर में गूँजती रहती थीं

वे शहर के बाहर रहते थे

वे मुसलमान थे लेकिन दमिश्क उनका शहर नहीं था
वे मुसलमान थे अरब का पैट्रोल उनका नहीं था
वे दज़ला का नहीं यमुना का पानी पीते थे

वे मुसलमान थे

वे मुसलमान थे इसलिए बचके निकलते थे
वे मुसलमान थे इसलिए कुछ कहते थे तो हिचकते थे
देश के ज़्यादातर अख़बार यह कहते थे
कि मुसलमान के कारण ही कर्फ़्यू लगते हैं
कर्फ़्यू लगते थे और एक के बाद दूसरे हादसे की
ख़बरें आती थीं

उनकी औरतें
बिना दहाड़ मारे पछाड़ें खाती थीं
बच्चे दीवारों से चिपके रहते थे
वे मुसलमान थे

वे मुसलमान थे इसलिए
जंग लगे तालों की तरह वे खुलते नहीं थे

वे अगर पाँच बार नमाज़ पढ़ते थे
तो उससे कई गुना ज़्यादा बार
सिर पटकते थे
वे मुसलमान थे

वे पूछना चाहते थे कि इस लालकिले का हम क्या करें
वे पूछना चाहते थे कि इस हुमायूं के मक़बरे का हम क्या करें
हम क्या करें इस मस्जिद का जिसका नाम
कुव्वत-उल-इस्लाम है
इस्लाम की ताक़त है

अदरक की तरह वे बहुत कड़वे थे
वे मुसलमान थे

वे सोचते थे कि कहीं और चले जाएँ
लेकिन नहीं जा सकते थे
वे सोचते थे यहीं रह जाएँ
तो नहीं रह सकते थे
वे आधा जिबह बकरे की तरह तकलीफ़ के झटके महसूस करते थे

वे मुसलमान थे इसलिए
तूफ़ान में फँसे जहाज़ के मुसाफ़िरों की तरह
एक दूसरे को भींचे रहते थे

कुछ लोगों ने यह बहस चलाई थी कि
उन्हें फेंका जाए तो
किस समुद्र में फेंका जाए
बहस यह थी
कि उन्हें धकेला जाए
तो किस पहाड़ से धकेला जाए

वे मुसलमान थे लेकिन वे चींटियाँ नहीं थे
वे मुसलमान थे वे चूजे नहीं थे

सावधान!
सिन्धु के दक्षिण में
सैंकड़ों सालों की नागरिकता के बाद
मिट्टी के ढेले नहीं थे वे

वे चट्टान और ऊन की तरह सच थे
वे सिन्धु और हिन्दुकुश की तरह सच थे
सच को जिस तरह भी समझा जा सकता हो
उस तरह वे सच थे
वे सभ्यता का अनिवार्य नियम थे
वे मुसलमान थे अफ़वाह नहीं थे

वे मुसलमान थे
वे मुसलमान थे
वे मुसलमान थे

-- देवी प्रसाद मिश्र

Citizenship Amendment Bill 2019 | India

Some pro BJP and anti socialist and anti nationalist media groups and  Individual conducting poll regarding Citizen Amendment Act 2019(CAA) and National Register of Citizens(NRC) on twitter. And all of them are getting pratfall from Citizen of India and world.
We will see the result of few twitter polls held by people and media.

Republic poll manged by Republic TV. Here what citizen of India responded with.


A fake journalist and agent of BJP also come forward and ask people to vote on CAA(Citizenship Amendment bill 2019). here what people of India said to him.




Mr Amit Malviya, wants to prove that, prominent Indian journalist Rajdeep Sardesia, who speaks the voice of people is a member of ISIS. Here is the response he got from Indians.


Editors guild of India condemn this poll and use strict words against Amit Malviya.


Now see the trends on twitter. What is going on here, people are using #IndiaSupportsCCA, what is  CCA stand for? The one who doesn't know the abbreviation, then how they claim they know the CAA(Citizenship Amendment bill 2019) very well? Do you think they have read even a single line written in this Act?